जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड में खलियारी के छात्र का शानदार प्रदर्शन, हुआ सम्मानित

 जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड में खलियारी के छात्र का शानदार प्रदर्शन, हुआ सम्मानित



(रिपोर्ट - कन्हैयालाल/दीनदयाल)



सोनभद्र।  जनपद के नगवां विकास खंड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय खलियारी के छात्र हिमांशु कुमार ने जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हिमांशु कक्षा 8 के छात्र हैं, जिनकी इस बड़ी सफलता पर खलियारी सहित पूरे नगवां क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

छात्र की इस उपलब्धि पर नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय सिंह एवं खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह द्वारा उसे डायरी, पेन और रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में छात्र का हौसला बढ़ाते हुए ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि “नगवां ब्लॉक में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है सिर्फ उन्हें सही मार्गदर्शन और मंच देने की।”

उन्होंने खलियारी जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों की मेहनत और समर्पण की जमकर सराहना की तथा हिमांशु को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया गया।

इस अवसर पर मनोज जायसवाल, मुरारी पटेल, अवधेश पटेल, आशिष, शिवम, हनुमान, अनिल, महेश खरवार, लक्षन देव खरवार, महेश पटेल, शिवाजी सिंह और श्याम बिहारी चौबे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 हिमांशु की यह सफलता न सिर्फ विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ